Wednesday, 15 June 2016

उसने कहा था की तुम्हारी आँखों की नमी में
सफेद गुलाब खिलते हैं.. और
 वो अपनी आँखो की नमी को
 सहेज़ कर रखने लगी...
फिर किसी ने कहा.. तुम्हारी हँसी से धरती पर
सफेद बोगानविलिया बिखर जाते है
बर्फ की चादर की तरह..
और फिर  रात मे खिलते रहे गुलाब
और दिन भर बोगानविलिया बिखरते  रहे